कोरबा,26 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले में हाथियों का उत्पात कम होने का नाम ही नही ले रहा है। जिले के वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज में लगभग 59 हाथियो का दल बीती रात उत्पात मचाते हुए झिनपुरी तथा खुरूपारा में अनेक ग्रामीणों की फसल को बुरी तरह रौंद दिया । जबकि बीजाडाड क्षेत्र में अकेले घूम रहे दंतैल ने आधी रात को पोड़ी खुर्द बस्ती में घुसकर दूबे राम पिता हिरावन सिंह नामक एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया । दंतैल द्वारा घर ढहाए जाने से दूबे राम के परिवार में अफरा-तफरी मच गया। वहीं सो रहे ग्रामीण किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाए । यहां उत्पात मचाने के बाद दंतैल ने जंगल का रुख किया । सुबह होने पर पीडि़त ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर वन अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को मुआवजा प्रकरण बनाने के लिए सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है के हाथियो का दल सिरमिना क्षेत्र से पहुंचा है हाथियो ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। हाथियो ने खेतो में पहुंचकर कई ग्रामीणों की फसल को रौंद दिया है। जिसका सर्वे वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले हाथियो ने रास्ते में झिनपुरी में भी ग्रामीणों की फसल को रौंद कर उन्हें लंबा चपत लगाया है। केंदई रेंज में हाथियो की लगातार मौजूदगी तथा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीणों के साथ -साथ वन विभाग का अमला भी काफी परेशान है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur