Breaking News

रायपुर@टीएस सिंहदेव के सीएम बनने का बन रहा योग

Share


राजगुरु ने की भविष्यवाणी


रायपुर,25 नवम्बर 2023 (ए)।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मतदान हो चुका है। देश के बाकी राज्यों में मतदान होना है, लेकिन उससे पहले देश ओर दुनिया की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि अगली सरकार किसकी बन रही है? राजनीतिक गलियारों से गली मोहल्लों में लेकर चाय के टपरों पर यही चर्चा है। तो आज एक ऐसे शख्सियत के पास है, जो 55 वर्षों से बह्रा विद्या योग पीठ्म के पीठाधीश हैं पंड़ोखर धाम के स्थापक हैं, महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती। राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती ने आज न्यूज़ चैनल में बड़ी भविष्यवाणी की है। महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती ने जो पर्चा बनाया है, उसमें मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। 116 से 120 सीटों के साथ बन रही है, कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन बीच में कांग्रेस सरकार फिर गिरेगी, दोबारा से बीजेपी सरकार बनेगीं। वहीं,जब राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती से टीएस सिंहदेव के सीएम बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव का भी सीएम बनने का योग बन रहा है। उन्हें भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन पहले जिनका नाम सामने है उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply