कोरबा,25 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में एक अनोखा मामला आया सामने जहां जंगल के रास्ते हो रहे रेत चोरी को रोकने हांथी आया सामने । मामला कोरबी सर्कल क्षेत्र का है जहां जिले के अन्य स्थानों की तरह यह क्षेत्र भी रेत चोरों के लिए स्वर्ग बना हुआ है। इस क्षेत्र में घने जंगल होने के साथ साथ विभागों के निष्कि्रयता के चलते चोर ट्रैक्टर से लगातार रेत चोरी को अंजाम दे रहे है । ऐसे में लगातार हो रहे रेत चोरी की इस हरकत को देख जंगली हाथियों को भी नागवार गुजरा । तभी एक हांथी ने रेत से भरे ट्रैक्टर के पीछे पड़ गया, जिसे देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। वही गुस्साए हाथी ने ट्रैक्टर को पलटाने का प्रयास किया। जिसे दूर से लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया । ट्रैक्टर को हांथी तो पलटा नही सका पर हाथी ने गुस्से में ट्रैक्टर को धक्का मार दिया, जिससे ट्रैक्टर सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा घूंसा इसके पश्चात हांथी वहां से चला गया । इससे यह कहा जा सकता है के जो काम संबंधित विभागों ने नही कर पाए वह एक जंगली हांथी ने कर दिखाया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur