कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा की समीक्षा बैठक पर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कसा तंज
कांग्रेसी अपनी हार की समीक्षा और बहाना ढूंढ़ रहे हैं…
रायपुर,20 नवम्बर 2023 (ए)। पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद समीक्षा का दौर जारी है। ऐसे में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा समीक्षा बैठकें कर रहीं है। इस पर रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन ने कहा वे हार की समीक्षा और बहाना ढूंढ़ रहे हैं।
पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने विधायकों के साथ समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें चुनावी परिणामों से लेकर तमाम अहम मुद्दों पर बातचीत की गई है।
इसी को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस अपनी हार की समीक्षा कर रही है। उनकी विदाई जनता ने तय कर दी है, इसलिए अपनी विदाई और हार की समीक्षा की जा रही है।
भूपेश धूल झोंकने का कर रहे कामःबृजमोहन
सीएम भूपेश बघेल ने 75 पार सीट लाने का दावा किया था। इसी पर पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा कि, आश्वस्त कोई नहीं है, सभी की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी तो कुछ बोल ही नहीं रहे हैं।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा- महादेव घाट में छठ के कार्यक्रम में जो मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज और दबा हुआ बोल था। इस बात से उनको आभास हो गया है कि, कांग्रेस जाने वाली है और बीजेपी आने वाली है
सर्वे रिपोर्ट नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का आंकलन
भाजपा की सभी 90 विधानसभाओं की सर्वे रिपोर्ट पर विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि, यह सर्वे रिपोर्ट कार्ड नहीं, कार्यकर्ताओं के बातचीत के माध्यम से आंकलन करना है। इसी आंकलन से बीजेपी की सरकार बनना तय है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur