रायपुर,19 नवम्बर 2023 (ए)। एमएमआई नारायण अस्पताल, रायपुर को अज्ञात कॉलर से बम की धमकी मिली है। धमकी के बाद एमएमआई नारायण अस्पताल प्रबंधन ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में तत्काल कार्रवाई की है। सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता किये गए हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरे अस्पताल परिसर में विशेष बम निरोधक दस्तों द्वारा व्यापक तलाशी ली गई है लेकिन किसी तरह की धमकी का कोई सबूत नहीं मिला है।
हम अपने मरीजों और कर्मचारियों की निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हम इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपने मरीजों, उनके परिवारों और जनता के सहयोग की सराहना करते हैं।
अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा अधिकारीयों ने कहा है कि घबराएं नहीं, निश्चिंत रहें। हम अपनी सुविधा के भीतर एक सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सभी संदिग्ध वस्तु, स्थान और आगंतुकों पर सीसीटीवी के अलावा सुरक्षा कर्मी पैनी नजर रखे हुए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur