एक ही फ्रिजर में रख दिए दो डेड बॉडी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,18 नवंबर 2023 (ए)। जिले में अलग-अलग दो मामलों में 2 युवकों की मौत का मामला सामने आया है। पहले मामले में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर 1 युवक की मौत हुई तो वहीं दूसरे मामले में अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है। दोनों ही मामलों में जीआरपी और गौरेला पुलिस जांच में जुट गई है।
वहीं दूसरे मामले में पेंड्रारोड से खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस की टीम ने बॉडी को रिकवर किया और दोनों ही शव को जिला अस्पताल रखवा दिया है। वहीं इस दौरान मानवीय संवेदना तार-तार होते और अस्पताल की अव्यवस्था भी देखने मिला।
अस्पताल में एक फ्रीजर होने के कारण दोनों ही बॉडी को एक ही फ्रिजर में रख दिया गया , इस वक्त एक मृतक युवक का पैर दूसरे मृतक युवक के चेहरे पर पड़ा रहा। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान होने पर 1 बॉडी को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया है तो दूसरे युवक का शव फ्रीजर में रखवा दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur