सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता केशकाल से पहुंचे राजीव भवन, कर रहे ये मांग
रायपुर,18 नवंबर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद केशकाल से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंचे। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष अमीन मेनन को हटाने की मांग कर रहे हैं। पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा, दीपक बैज से कार्यकर्ता मिलने पहुंचे हैं। कांग्रेस के कार्यकताओं का आरोप है कि अमीन मेनन चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम कर रहे थे।
कार्यकताओं का कहना कि अमीन मेनन चुनाव में दूसरे पार्टी के लिए काम किए हैं। इन्हें उनके पद से निष्कासित कर देना चाहिए। सैकड़ों काग्रेस कार्यकर्ता केशकाल से राजीव भवन पहुंचकर अमीन मेनन को हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्हें पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा, दीपक बैज से मिलने के बाद इनसे अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष अमीन मेनन को निष्कासित करने की बात रखेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur