कोरबा,18 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा (अनुसूचित जनजाति) के सामान्य प्रेक्षक प्रियतु मंडल ने आईटी कॉलेज सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मतदान के दौरान एएसडी मतदान संबंधी तथा विधानसभा के औसत प्रतिशत से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रों के प्रपत्रों की संवीक्षा की। इसके बाद मतदान केन्द्रवार लिफाफे खोलकर प्रपत्रों की बारीकी से संवीक्षा की गई। संवीक्षा की निष्पक्षता के लिए संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई गई। प्रपत्रों की संवीक्षा के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार, रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur