कांग्रेस और बीजेपी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे इतनी भी परवाह नहीं की किसके बैनर तले कर रहे हैं काम
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,15 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। एक अजीबोगरीब स्थिति तब देखने को मिली जब कांग्रेस और बीजेपी के साथ का भाईचारा दिखाई दिया और कांग्रेस के आम सभा में बीजेपी का झंडा लहर रहा था। वैसे आम जनता तो यही कहती रही है की दोनों पार्टियों एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं, और दोनों की करनी करतूत में कोई विशेष अंतर भी नहीं है। एक दूसरे पर भले ही आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। शासन आने पर हमेशा से एक दूसरे का बचाव ही करते रहे हैं। कई सारे ऐसे मामले देखे गए हैं जब विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर और भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है। परंतु सत्ता शासन आने पर ऐसे मामलों की जांच करने की बजाय एक दूसरे को क्लीन चीट देते नजर आए। और भोली भाली जनता को दोनों पार्टियों मिलकर बेवकूफ बनाते रहे। इन्हें इतनी भी परवाह नहीं की किसके बैनर तले यह काम कर रहे हैं, किसके झंडे तले रही है काम कर रहे हैं। उनके नेताओं को दिखाई और सुनाई दे। यह बड़ा ही अजीबोगरीब था, जब कांग्रेस के आम सभा में बीजेपी का झंडा लगा रहा और इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया। देखने वाली जनता तो यह कह रही है कि यह दोनों का अंदरुनी भाईचारे का मामला है। जो आज सामने भी दिखाई दे गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur