पार्टी के नेता पहुंचे चुनाव आयोग
रायपुर,13 नवम्बर 2023 (ए)। लोरमी विधानसभा क्षेत्र में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. जेसीसीजे के नेताओं ने भाजपा पर लोरमी से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी सागर सिंह ठाकुर (बैस) के विरुद्ध झूठे आरोप लगाकर पॉम्पलेट वितरित कर क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया प्रभावित करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता भागवानू नायक और जिला अध्यक्ष संदीप यादव ने जिला निर्वाचन आयोग से की है और कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता भागवानू नायक ने बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ का एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल है. इस दल से सागर सिंह ठाकुर उर्फ सागर बैस विधानसभा क्रमांक 26- लोरमी क्षेत्र से आसन्न विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी है. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी सागर सिंह ठाकुर बेस के खिलाफ पैम्फलेट बंटवा रहा, जिसमें लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur