Breaking News

बालोद @गजनी फिल्म वाली बीमारी भूपेश बघेल को हैःअमित जोगी

Share


बालोद ,14 नवम्बर 2023(ए)।
जिले के गुंडरदेही विधानसभा के देवरी गांव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी राजेन्द्र राय के लिए वोट मांगने पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे. अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश पर तंज कसते हुए कहा कि, घोषणा पत्र में तो कुछ किए नहीं. अब देख रहे हैं कि, खेल हाथ से निकल रहा है तो रोज नई-नई घोषणा कर रहे हैं.अमित जोगी ने आगे कहा, पिछली बार 36 बिन्दुवों का घोषणा पत्र जारी किया था. महिलाओं को 500 रुपये देंगे, शराब बंदी करेंगे. दोनों चीजे नहीं की. 5 रुपये भी साल में नहीं दिए. अब बोलते हैं 15 हजार देंगे. आगे अमित जोगी ने कहा, भूपेश बघेल जी चुनावी-चूरण वाले बाबा बन गए हैं. केवल चूरण बाट रहे हैं. अब घोषणा पत्र आपका आ गया है, आप देख रहे हैं कि वो काम नहीं कर रहा है तो रोज घोषणा कर रहे हैं. ये उनकी बौखलाहट है. छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है कि भूपेश बघेल को वही बीमारी है, जो गजनी पिख्र के हीरो अमीर खान को थी. वो हर 15 मिनट में भूल जाते हैं. अभी इन्होंने घोषणा की है, 5 साल हो गए हैं. हम लोगों ने देखा है कि, क्या हुआ घोषणाओं का हश्र.


Share

Check Also

अम्बिकापुर@सरगुजा संभाग में रजत जयंती ऊर्जा महोत्सव का आयोजन…

Share 35 स्थानों पर हुए कार्यक्रम,पीएम सूर्यघर योजना का हुआ व्यापक प्रचार-संवाददाता-अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply