रायपुर,@भूपेश बघेल से नहीं,भ्रष्टाचार से है मेरी लड़ड़ाई :अमित जोगी

Share

रायपुर,08 नवम्बर 2023(ए)। अमित जोगी ने आज मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को गजनी çफ़ल्म की भूलने की बीमारी हो गई है। छत्तीसगढ़ में उन्हें कमीशन दिखता है। हमें विजन और मिशन दिखता है। 40 लाख लोगों को शपथ पत्र को दिया है। छत्तीसगढ़ में नेता नहीं, बेटा की सरकार बने, यह जनता चाहती है।
अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को चैलेंज है, 10 रुपये के स्टाम्प में घोषणा पत्र लिखकर दे, जनता को धोखे में ना रखे। पाटन चुनाव को लेकर अमित जोगी कहा कि मेरी लड़ाई भूपेश बघेल से नहीं है। मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार से है। 23 साल से पाटन में पहली बार चुनाव हो रहा है। इससे पहले चाचा-भतीजा के बीच मैच फिक्सिंग रहा है। अमित जोगी केवल चेहरा है, चुनाव लड़ेंगे पटनावासी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा में दोहा है, पिता जोगी ने सिखाया है अपने खास पहनावा को लेकर कहा कि यह आत्मीयता, अपनापन का प्रतीक है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@भगवान परशुराम जयंती पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

Share अंबिकापुर,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम की जयंती गुरुवार …

Leave a Reply