रायगढ़-रायपुर,08 नवम्बर 2023 (ए)।छत्तीसगढ़ में भाजपा के केन्द्रीय नेताओं का लगातार दौरा बना हुआ है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के स्टार प्रचारक यहां लगातार पहंुच कर भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इसी क्रम में आज 9 नवंबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायगढ़ आ रहे हैं। श्री शाह यहां भाजपा के कैंडिडेट ओपी चौधरी के समर्थन में एक रोड शो करने वाले हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमित शाह 3.30 बजे से एक घंटे तक भाजपा उम्मीदवार ओपी चौधरी के समर्थन में रोड-शो करेंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 9 नवंबर को जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा में तय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दो विधानसभाओं में सभाएं होंगी और 3 विधानसभाओं में रोड शो होगा। 15 नवंबर को भी अमित शाह का दौरा संभावित बताया जा रहा है। बता दें कि बीजेपी नेतृत्व छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के खत्म होने के बाद अब भाजपा दूसरे चरण की तैयारी में जुट गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur