केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के केशकाल में कार्यकर्ताओं के लिए चाय बनाई
रायपुर,05 नवम्बर2023 (ए)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के केशकाल पहुंची हुई है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के केशकाल में कार्यकर्ताओं के लिए चाय बनाई।
उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से चाय पर चर्चा की इस दौरान उन्होंने खुद चाय बनाई। जिसका वीडियो सामने आने के बाद राजधानी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि उनके पास कोई और काम नहीं रह गया है।
सीएम ने तंज कसते हुए स्मृति से पूछा कि जिस सिलेंडर पर वो चाय बना रहीं है वो 1200 वाला गैस सिलेंडर है या 400 वाला..? पहले 400 था तो बड़ा महंगा था, अभी 900 वाले में बना रहे या 1200 वाले मेंज्.!
बता दें कि आज भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ और हिमंत विश्व शर्मा छत्तीसगढ़ दौरे पर है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी केशकाल पहुंची, जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur