Breaking News

बैकुण्ठपुर@कैसे एक कपड़ा व्यवसायी से बिल्डर बना बैकुंठपुर निवासी संजय अग्रवाल अब हो गया है एक संगीन अपराधी?

Share

  • समय समय पर संजय अग्रवाल ने बदला है रंग,कभी बिल्डर तो कभी रेत ठेकेदार तो अब बन बैठा है अपराधी।
  • संजय अग्रवाल के नाम दर्ज है विभिन्न थानों में अपराध,पिछले महीने ही किया गया है जिला बदर फिर भी बैकुंठपुर के कुछ समर्थक करते हैं इनका गुणगान।
  • आदतन अपराधी संजय अग्रवाल एक बार फिर गिरफ्तार,फर्जी शपथ पत्र बनवाकर जमानत करवाया था आरोपी ने।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 05 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर समेत आसपास क्षेत्रों में अशांति और आतंक का पर्याय बन चुका आदतन अपराधी संजय अग्रवाल एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है, फर्जी शपथ पत्र बनवाकर जमानत कराने के आरोप में संजय अग्रवाल को कोरिया पुलिस ने मध्यप्रदेश के ओरछा  से गिरफ्तार किया है, पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। ज्ञात हो कि आदतन अपराधी संजय अग्रवाल को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरिया ने पिछले महीने ही जिला बदर किया है इसके बाद भी उसके द्वारा अपराध किया जा रहा था। एक मामला फिर दर्ज किया गया जिसमे पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार एक बार फिर पुलिस गिरफ्त में पहुंचे आदतन अपराधी को पकड़ने के बाद कोरिया पुलिस ने बताया कि 13 अक्टूबर 2023 को प्रार्थी संतकुमार चेरवा आ. रामसाय थेरवा सा.मनसुख थाना बैकुन्द्रपुर जिला कोरिया के द्वारा थाना अजाक में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपराध क्रमांक 32/2020 धारा 294, 506, 420, 467, 468, 471, 374, 409, 120बी, भादवि0 एवं धारा 3(1) (आर) (एस), 3(1) एवं 3(1) (एफ), 3 (1) (जी) और 3(2)(द) एट्रोसिटी एक्ट की आरोपिया सीमा अग्रवाल की अग्रिम जमानत कराने के लिए संजय अग्रवाल ने प्रार्थी संतकुमार चेरवा को अनुसूचित जाति का सदस्य होना जानते हुए भी कट्टा दिखा कर क्षति कारित करने का भय दिखाते हुए मारपीट कर जबरन अपहरण कर अपने साथी चंदन शर्मा निवासी गोदरीपारा चिरमिरी, थाना चिरमिरी, जिला एम.सी.बी. के साथ मिलकर दोनो दस तीनो तक विभिन्न स्थानों में परिरोध में रखकर दबाव पूर्वक आरोपिया की अग्रिम जमानत में कोई आपत्ति नहीं होने का शपथ पत्र माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर में दिलाये थे। जिसके संबंध में शिकायत आवेदन पत्र दिये जाने पर शिकायत की जांच नेलशन कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक, अजाक बैकुण्ठपुर के द्वारा की गई। जाँच के दौरान प्रार्थी, गवाह, स्वतंत्र गवाहों का कथन लिया गया, शिकायत पत्र की जांच पर उक्त तथ्य भली भांति प्रमाणित पाये जाने से आरोपीगण संजय अग्रवाल निवासी बैकुण्ठपुर स्कूलपारा, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया एवं चंदन शर्मा चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला एमसीबी के विरुद्ध थाना अजाक बैकुण्ठपुर में अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 343,506,365, 367, 368 34 भा.द.वि., 3(1) (ग), 3 (1) (द) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।
कपड़ा व्यवसायी से बिल्डर और फिर आदतन अपराधी बन गया संजय अग्रवाल
जिला बदर आदतन अपराधी संजय अग्रवाल पूर्व में बैकुंठपुर का एक कपड़ा व्यापारी था, जिसके बाद उसने शासकीय विभाग में अपने फर्जी कारखाने के माध्यम से टाटपट्टी निर्माण कराकर सप्लाई का काम किया। यहीं से उसने फर्जीगिरी शुरू करना शुरू किया। इसके बाद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान प्रदेश भर में सप्लाई का काम किया,करोड़ो कमाने के बाद इसने जमीन के क्षेत्र में पैर पसारना शुरू किया और बैकुंठपुर में सबसे पहले शकुंतला काॅलानी बनवाया,यहां भी उसने फर्जीगिरी किया जिसके बाद तात्कालिक कलेक्टर रितु सेन ने कार्यवाही की थी। धीरे धीरे इसके द्वारा कई जगह जमीने ली गई जिसमें शासकीय बेशकीमती जमीनो को भी निशाना बनाया गया,भोले भाले गरीब लोगो की जमीनें भी बलपूर्वक ले ली गई,कालोनी बनाई गई जिसमें बैंक समेत कई तरह के फर्जीवाड़े किये गए। यही नही अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला भी प्रकाश में आया था,फर्जीगिरी करते करते इसके हौसले इतने बुलंद हो चुके थे कि इसके द्वारा खुद को शहर का बादशाह समझा जाने लगा था,पैसे के बल पर कुछ भी काम करा लेने का घमंड इस कदर बढ चुका था कि संजय अग्रवाल धीरे-धीरे अपराधो से घिरता गया कई बार जेल की हवा खा चुका संजय अग्रवाल अब एक आदतन अपराधी बन गया है, उसका समय केवल थाना,कोर्ट,कचहरी और पुलिस के बीच बीत रहा है।
रेत कारोबारी भी था संजय अग्रवाल
बिल्डर के साथ साथ आदतन अपराधी संजय अग्रवाल रेत का कारोबार भी करने लगा था,उसके द्वारा कई जगह रेत खदानो का ठेका लिया गया था,यही नही अपने गलत कारनामो पर पर्दा डालने के उद्वेश्य से संजय अग्रवाल बीच में एक मीडिया कर्मी भी बन गया था। लेकिन उसके द्वारा अपराधो को भी अंजाम दिया जाने लगा,लोगो से बातचीत का आडियो भी सोशल मीडिया में वायरल करने मे उसके द्वारा दिलचस्पी दिखलाई गई। बीच में भाजपा के दिग्गज नेताओं में भी उसकी गिनती होने लगी थी,वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी आदतन अपराधी संजय अग्रवाल को पद देकर पुरस्कृत किया था। पूर्व में पुलिस अधीक्षक रहे आईपीएस चंद्रमोहन सिंह के ऊपर भी संजय अग्रवाल द्वारा पैसे लेनेदेन करने का आरोप लगाया गया था। सरगुजा संभाग के विभिन्न थानों में संजय अग्रवाल के विरूद्व अपराध कायम है।
शहर में तीन कॉलोनी स्थापित करने वाला बन गया संगीन अपराधी
बैकुंठपुर शहर में यदि कालोनी निर्माण कर लोगों को उपलब्ध कराने की बात की जाए तो कहा जा सकता है यह काम संजय अग्रवाल ने किया, बने बनाए घर लोगों को आसान किस्तों पर बैंक के माध्यम से संजय अग्रवाल ने दिलाए और एक तरह से शहर को व्यवस्थित कालोनियां देने का काम किया, उसके इस काम की सराहना भी होती है क्योंकि शहर को व्यवस्थित कालोनी देने का काम किसी अन्य शहरवासी ने नहीं किया लेकिन ऐसा क्या हुआ की संजय अग्रवाल अपराधी बन गया यह लोग आज भी जानना चाहते हैं। वैसे माना जाता है अधिक से अधिक ऊंचा मुकाम पाना भी इसकी एक वजह है और दूसरी वजह है वह कुछ मामलों में षड्यंत्र का शिकार भी हो गया जो उसके ही लोगों ने उसके साथ किया।
क्या संजय अग्रवाल के खिलाफ आईएस और आईपीएस लॉबी उसे झुकने का कर रही प्रयास?
संजय अग्रवाल के संगीन अपराधी बनने के पीछे की वजह यदि देखी जाए तो यह भी कहा जा रहा है या ऐसी आशंका भी जाहिर की जा रही है की आईएएस, आईपीएस लाबी उसके विरुद्ध हांथ धोकर पड़ी जान पड़ती है। संजय अग्रवाल ने एक आईपीएस के विरुद्ध गंभीर शिकायत की थी वहीं अन्य कई पुलिस अधिकारियों को भी उसने शिकायत में उल्लेखित किया था और यह एक वजह हो सकती है की उसके ऊपर अपराध दर अपराध पंजीबद्ध होते जा रहे हैं और वह संगीन अपराधी बनाया जा रहा है।आईपीएस अधिकारी सहित कई अधिकारियों के खिलाफ कर चुके हैं शिकायत,क्या इस वजह से हो रहा है टारगेट?
संजय अग्रवाल अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत करने से भी पीछे नहीं रहा है, एक आईपीएस सहित कई पुलिस अधिकारियों पर तो उसने बड़े लेनदेन कर उसे अपराधी न बनाए जाने का आरोप भी लगाया था क्या वही वजह हो सकती है इसके पीछे जो उसे लगातार टारगेट करके चला जा रहा है और उसे लगातार संगीन अपराधों से जोड़ा जा रहा है।
कुल 11 अपराध पंजीबद्ध है
गौरतलब है कि आरोपी संजय अग्रवाल आदतन गुण्डा बदमाश आरोपी है जिसके खिलाफ अब तक 1. अपक्र. 99/07, धारा 186, 353, 294, 506, 147, 427, 34 ता.हि. 2. अप. क 26/ 12, धारा 188, 193 ता.हि. 3. अपक 66/16 धारा 420,467, 468, 471, 34 ता.हि. 4. अप. क. 05/17 धारा 294, 506,147 ता.हि३ 5. 96/17 धारा 341,294, 143,323,506,353,332 ताहि, 6 अप.क्र. 131/17 धारा 188.294, 506, 323, 395,427,447,448,487,468, 420 बी ता.हि, 3(2) (4) (5)एससी/एसटी एक्ट 7. अप.क. 308/19 धारा 294, 506,323,147, 148 ता.हि. 8. अप.क. 227 /20 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 ता.हि. 9. अप.क. 243/20, घारा 294, 506, 342, 365,420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 ताहि 10 अप. क. 326/20, धारा 220, 120बी 294, 506, 34 उप दृ 3(2)(क), 3(1)()(ध) एससी/एसटी एक्ट, 11. अप.. 30/21 420, 120 बी ता. हि कुल 11 अपराध पंजीबद्ध है एवं कई बार धारा 110 जा.फौ. के तहत् प्रतिबंधक कार्यवाही की गई है साथ ही आरोपी संजय अग्रवाल के विरूद्ध जिला दण्डाधिकारी कोरिया के कार्यालय से इस वर्ष जिला बदर किये जाने का आदेश जारी हुआ है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply