कांग्रेस ने कहा-ऑनलाईन सट्टेबाजी एप्प गैरकानूनी नहीं
28 प्रतिशत जीएसटी लेती है केंद्र सरकार
रायपुर,04 नवम्बर 2023 (ए)। ईडी के खुलासे के बाद प्रदेश में चुनावी महौल गरमा गया है। राजधानी रायपुर पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। स्मृति ईरानी के आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा केन्द्र सरकार सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रही है।
जब भी किसी प्रदेश में चुनाव होता है केन्द्र सरकार विपक्षी पार्टी को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई का चुनावी मैदान में उतार देती है। छत्तीसगढ़ में ईडी के खुलासे के बाद से राजनीति गरमा गई है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी के आरोप पर जयराम रमेश ने कहा महादेव एप्प ऑनलाइन एप्प है इसको केन्द्र सरकार चला रही है और उस पर 28 प्रतिशत वसुल कर रही है।
छत्तीसगढ़ में 15 साल में भाजपा की सरकार ने जो लूट मचा रखी थी। इस बार भी भाजपा को साफ-साफ दिख रहा है कि इस बार भी छत्तीसगढ़ में उनकी दाल नहीं गलने वाली है। इसलिए ईडी, सीबीआई का राज्य में भेज कर विपक्ष को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
क्या सीएम को पैसा पहुंचा,
कांग्रेस सत्ता में रहकर खेल रही सट्टे का खेल
-ईडी की कार्रवाई को लेकर लग रहे आरोप प्रत्यारोप
भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के बाद देर शाम ईडी के खुलासे के बाद प्रदेश में राजनीतिक भूचाल मच गया है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी ईडी की कार्रवाई को लेकर बड़े आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति जुबिन ईरानी ने राजधानी रायपुर में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। ईरानी ने कहा कांग्रेस सत्ता में रहकर प्रदेश में सट्टा का बड़ा खेल खेल रही है। राज्य के मुख्यमंत्री को 5.30 करोड़ रुपए देने का आरोप लगा है। ईरानी ने पूछा क्या यह बात सत्य है की प्रमोटर के माध्यम से पैसा पहुंचा है?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur