Breaking News

रायपुर@ईडी ने की आरक्षक पर कार्रवाई,लिया रिमांड में

Share


रायपुर,03 नवम्बर 2023 (ए)।
महादेव आनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी ने भिलाई से पुलिस आरक्षक भीम यादव को रिमांड पर लिया है। ईडी ने उसे आज ही गिरफ्तार किया था। इस मामले में उसका नाम चार्जशीट में शामिल हैं। भीम यादव समेत दुबई में हुई सक्सेस पार्टी में भी शामिल हुआ था। ईडी ने उसे विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेशकर 7 दिन का रिमांड पर लिया है । इस मामले में भीम, पुलिस का दूसरा कर्मचारी है। इससे पहले एएसआई चंद्रभूषण वर्मा न्यायिक रिमांड पर जेल में निरूध्द है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply