नाम वापसी के दिन भी नहीं हटाए कदम
बिलासपुर,02 नवम्बर 2023 (ए)। सियासी सरगर्मी के बीच नाम वापसी के दिन में तापमान आसमान पर था। आज छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन था। नाम वापसी के आखिरी दिन कई नेताओं ने अपना नाम वापस ले लिया तो कुछ लोगों ने पार्टी से बगावत करके चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है।
बिलासपुर संभाग के अनेक असंतुष्ट नेताओं ने बगावत करने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुके हैं, जिसके बाद से सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। चुनावी साल में जहां एक ओर वादों और दावों की बरसात हो रही है तो दूसरी ओर केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी लगातार जारी है। वहीं कांग्रेस दूसरी बार सत्ता में आने के लिए पुरजोर लगा रही है।
बगावत की राह में
मस्तूरी से भाजपा की बागी चांदनी भारद्वाज जेसीसीजे से लड़ेंगी चुनाव
मस्तूरी से बसपा के दाऊ राम रत्नाकर लड़ेंगे चुनाव
बिल्हा से कांग्रेस की बागी नेहा भारती जेसीसीजे से लड़ेंगी चुनाव
लोरमी से कांग्रेस के बागी सागर सिंह जेसीसीजे से लड़ेंगे चुनाव
पामगढ़ से कांग्रेस के बागी गोरेलाल बर्मन जेसीसीजे से लड़ेंगे चुनाव
पाली तानाखार से तुलेश्वर सिंह मरकाम गोंगपा से लड़ेंगे चुनाव
मरवाही से कांग्रेस के बागी गुलाब सिंह राज जेसीसीजे से लड़ेंगे चुनाव
दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर का है, जिसके लिए आज नाम वापसी का आखिरी दिन था। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के पास नाम वापसी के लिए 3 बजे तक का समय था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur