Breaking News

रायपुर@दो शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी झारखंड की टीम ने दी दबिश

Share


रायपुर,02 नवम्बर 2023 (ए)।
जीवन विहार कॉलोनी तेलीबांधा में दो शराब कारोबारियों के कार्यालय में ईडी ने दबिश दी है, ईडी की यह टीम झारखंड से आई।
सूत्रों के अनुसार झारखंड में हुए आबकारी घोटाले में दोनों कारोबारी की संलिप्तता की खबर है। झारखंड ईडी की टीम कल दोपहर से जांच में जुटी हुई है। बता दें कि झारखंड में सरकारी शराब कारोबार के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के उपक्रम मार्केटिंग लिमिटेड कंसलटेंसी सर्विस दे रही है। इसके एमडी एपी त्रिपाठी है जो पिछले कई महीनो से जेल में है। आईटीएस सेवा के अफसर श्री त्रिपाठी छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ के शराब घोटाले के प्रमुख आरोपी बनाए गए हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply