सक्ती@एफ एसटी टीम की कार्रवाई

Share


खेल सामग्री रखे गोदाम में मारा छापा,चुनाव में बांटने के लिए रखी गई 500 से अधिक क्रिकेट किट जब्त


सक्ती,02 नवम्बर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में आचार संहिता लागू है. जिसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई ककर रही है. अब तक राज्य में अलग-अलग जिलों में चेकिंग के दौरान करोड़ों के सोने-चांदी के जेवरात, कैश, साड़ी-कपड़े समेत अन्य सामग्रियां पुलिस ने जब्त की है. इसी कड़ी में सक्ती जिले में उड़न दस्ता ने कार्रवाई करते हुए खेल सामग्री रखे गोदाम में मारा छाप मारा. जहां चुनाव में बांटने के लिए रखी गई क्रिकेट किट जब्त की गई है.
जानकरी के मुताबिक, सक्ती जिले में उड़न दस्ता (एफएसटी) की टीम को एक गोदाम में चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए खेल सामग्री रखने की सूचना मिली, जिसपर एक्शन लेते हुए टीम ने गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने मौके से बरामद 500 क्रिकेट किट जब्त कर ली है. जब्त किट की कुल कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है.


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply