रायपुर@ईडी अफसरों की गाड़ी की भी जांच हो

Share


रायपुर,02 नवम्बर 2023 (ए)।
राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां राज्य की एसीबी ने ईडी के एक अफसर को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते के आरोप में गिरफ्तार किया है। नॉर्थ ईस्ट में इंफाल के ईडी आफिसर नवल किशोर मीणा को एसीबी ने कस्टडी में लिया है। बताया जा रहा है कि नवल किशोर के लिए एक बिचौलिया घूस मांग रहा था। घूस लेने वाले को भी एसीबी ने दबोच लिया है। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा है कि छापों की आड़ में कहीं ये “कमल छाप के स्टार प्रचारक बनकर तो नहीं घूम रहे हैं?
साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हा, जयपुर में ईडी के अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है, इसीलिए मैं बार-बार कह रहा हूं कि गलियों-गलियों में घूम रहे इन श्वष्ठ अफसरों की गाड़ी की जरूर जांच की जाए।


‘सीआरपीएफ के बक्सों की भी हो जांच’


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए यह भी कहा है कि स्पेशल विमानों से सीआरपीएफ की टीमें आई है। सीआरपीएफ के वाहनों में बड़े-बड़े बक्से लाए गए हैं। जिसकी कहीं पर जांच नहीं की जा रही है। इन बक्सों में पैसा भी हो सकता है, सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच होनी चाहिए। निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान में लेकर जांच करना चाहिए।


छत्तीसगढ़ में उतर रहे स्पेशल प्लेन से हो रही बड़ी साजिश,जांच होः सीएम बघेल


सीएम बघेल ने कहा बड़ी साजिश हो रही हैं। निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं। सबकी जाँच की जाए. आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रही ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की भी जाँच की जाए। प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया ला रही है।
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जवानों की तैनाती की जा रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply