कोरबा,31 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों/अवैध विस्फोटक पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा, के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में साइबर सेल, सिविल लाइन रामपुर एवं मानिकपुर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 30/10/2023 को अवैध फटाका भंडारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 30/10/2023 को सूचना प्राप्त हुआ था कि दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रिहायसी इलाके में अमृत लाल गुप्ता अपने एवं अपने साथियों का फटाके का अवैध भण्डारण करके रखा है जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आरोपी के तीन अलग अलग ठिकानों से 4417298 रु कीमती के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न फटाका को बरामद किया गया। पटाखा को अलग-अलग 83 कार्टून में रखा गया था जिसे जप्त कर धारा 9(बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले को विवेचना में लेकर हर पहलू पर जांच कर रही है ,जिसके अंतर्गत माल कहां से लाया गया, इतनी बड़ी संख्या में फटाखे रखने की अनुमति ली गई थी की नही, फटाका लाइसेंस था की नही एवं लाइसेंस के मापदंड में कितने संख्या या वजन तक विस्फोटक वस्तु रखने की अनुमति दी गई थी, इत्यादि । उक्त विषयों पर जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी । पुलिस की इस कार्यवाही को एक बड़ी उपलçध माना जा रहा है ,क्योंकि रिहायशी इलाके में गैरकानूनी ढंग से इतनी बड़ी मात्रा में फटाका का होना किसी बड़ी अनहोनी को होने से टाला नहीं जा सकता था,जिसे जिले की पुलिस ने बड़े सुझबुझ से पकड़ते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की । उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू ,आरक्षक अशोक पाटले , संजय साहू थाना सिविल लाइन से सउनि. इमरान खान, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक संदीप भगत, राकेश कर्ष, महिला आरक्षक रिहाना फातिमा, साइबर सेल कोरबा से प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, गुनाराम सिंहा,आरक्षक सुशील यादव, प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur