कोरबा,31 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 39वीं शहीद दिवस पर प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम कोरबा के शक्ति स्थल में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर द्वारा इंदिरा जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इंदिरा गांधी के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने इंदिरा गांधी को महान नेत्री निरूपित करते हुए कहा कि वे बाल्यावस्था से ही राजनीति की ओर सक्रिय हो गई थी। उन्होने 10 वर्ष की अवस्था में अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। श्रीमती गांधी गरीबों, श्रमिकों की रक्षक, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की अनुयायी, करुणा तथा सहिष्णुता की प्रतिमूर्ति थी। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने इंदिरा गांधी को नारी जगत में साहस की प्रज्वलित ज्योति बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत को खुशहाल बनाने के लिए अपने कार्यकाल में देश को राष्ट्रीय एकता की माला में पिरोया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय प्रगति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और इसके अंतर्गत उल्लेखनिय परियोजनाओं पर कार्य किया। ऐसे कार्यों का लाभ देश और यहां के नागरिकों को मिल रहा है। आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, महामंत्री बी एन सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, महामंत्री लक्ष्मी देवांगन, एल्डरमैन सनंद दीवान, अभिनव तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रसपाल सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे, पूर्व पार्षद अविनाश बंजारे, संजू अग्रवाल, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बंटी शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, ए डी जोशी, एस सी ओगरे, अमित सिंह, संजू महराज, हाजी इकबाल दयाला, राजेश यादव, शशी अग्रवाल, गीता यादव, द्रोपती वर्मा, एफ डी मानिकपुरी, महेन्द्र थवाईत,, कांति यादव, गौरी सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर इंदिरा जी को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur