कोरबा,@बांगो पुलिस ने नगदी रकम चार लाख बीस हजार किया जप्त

Share

कोरबा,30 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन दिये गये थे। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में दिनांक 30.10.2023 को वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने जाकिर अली पिता शौकत अली, उम्र 41 वर्ष, निवासी सरकंडा चाटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर से नगदी रकम 420000.00 (चार लाख बीस हजार रुपये) को परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त रकम को 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, उनि महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार , प्र आर. शिव शंकर परिहार , नीलेन्द्र सिंह, आर. पुरंजन साहू, अशोक खरे, इतवार सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply