सीएम भूपेश के ईडी पर टिप्पणी पर प्रसाद ने किया पलटवार
मर्यादित भाषा का उपयोग करना ही श्रेयस्कर
रायपुर,27 अक्टूबर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ईडी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटार करते हुए कहा कि जिस तरह से भूपेश बघेल की टिप्पणी आई है, आमतौर पर मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। जैसे कुत्ते घूमते हैं, वैसे ईडी के लोग घूम रहे हैं, ये कौन सी भाषा है? मालूम है ईडी से परेशानी होती है। तो भ्रष्टाचार मत करिए। झूठ मत बोलिए, तो परेशानी नहीं होगी, कार्रवाई नहीं होगी। प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग द्वारा कारण बताओ नोटिस दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन शिष्टाचार का पालन करना चाहिए, प्रियंका गांधी जिस जगह पर हैं उनकी अपनी क्षमता कितनी है इस पर चर्चा होनी चाहिए। वह इसलिए है कि वह एक प्रधानमंत्री की पुत्री हैं। एक प्रधानमंत्री की पोती हैं इतने प्रधानमंत्री को देखा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के प्रति कैसे सम्मान से बात करें, आलोचना भी होनी चाहिए, लेकिन उसकी भी मर्यादा होनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद आज सूरजपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रवाना हुए. इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से एक भावनात्मक लगाव है। मैंने पहले भी कहा था, मैं यहां प्रभारी रहा हूं। यहां के कार्यकर्ताओं व मिट्टी से अपनापन है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur