रायपुर,23अक्टूबर2023(ए)।विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के खेमे में सिर फुटव्वल जैसी स्थिति बन गई है। नेताओं के नामों की घोषणा के बाद से टिकट को लेकर अधिकांश नेता नाराज दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा में बाहरी नेता को टिकट देने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। यहां पर स्थानीय नेता को टिकट दिए की मांग लगातार जारी है। इतना ही नहीं टिकट के नहीं मिलने पर प्रत्याशी ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा तक कर दी है।
इस संबंध में कांग्रेस के नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपने समर्थक और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बुलाई महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बेलतरा से टिकट नहीं दिए जाने की वजह से त्रिलोक निर्दलीय चुनाव लड़ने का विचार कर रहे हैं। इससे पहले भी टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस ने इस बार बेलतरा सीट से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी को प्रत्याशी बनाया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur