Breaking News

रायपुर@बाइक राइडर्स का आतंक,खतरनाक स्टंटबाजी करने पर हुई कार्रवाई

Share


रायपुर,16 अक्टूबर 2023(ए)। नया रायपुर में चार बाइक राईडर पर कार्रवाई की गई है। बता दें इन दिनों नया रायपुर क्षेत्र में मोटर साइकिल पर खतरनाक स्टंट करने वाले बाइक राइडर्स का आतंक मचा हुआ है। दूसरों के जान की परवाह किए बिना ये राइडर्स तेज गति से नया रायपुर क्षेत्र के सड़कों पर बेधड़क अपनी बाइक दौड़ाते हैं। वहीं पुलिस भी इन बेपरवाह बाइक राइडर्स पर लगाम लगाने के लिए इन पर कार्रवाई कर रही है।
मंदिर हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत कई स्थानों के सामने अलग-अलग 4 युवकों की ओर से आम सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट किया जा रहा था। इससे उनके और दूसरों के साथ दुर्घटना होने व मानव जीवन को संकट में डाले जाने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही थी।
शिकायत मिलने पर मंदिर हसौद थाना और राखी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चारों व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए 21 वर्षीय मधु बघेल, 42 वर्षीय बीरा रेड्डी परशुराम, 22 वर्षीय सुधीर धृतलहरे और 20 वर्षीय मुकेश चन्द्राकर को गिरफ्तार किया। चारों के कब्जे से स्टंट में प्रयुक्त 4 बाइक जब्त कर लिया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply