सौरभ चंद्राकर बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी निगम ठेकेदार, पटाखा कारोबार,मेडिकल, कपड़ा व्यापर में खपा रहा था पैसा
रायपुर/दुर्ग,16 अक्टूबर 2023(ए)। प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने भिलाई में एकसाथ 6 जगहों पर छापेमारी की है। सोमवार को ईडी के अफसरों की टीम भिलाई- 3 के पटाखा कारोबारी सुरेश धिंगानी, मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी सहित 6 लोगों के घरों पर दबिश दी।
जांच के लिए ईडी के अधिकारी सभी से पूछताछ कर रहे हैं। ईडी द्वारा महादेव सट्टा एप से जुड़े मनी लांड्रिंग केस की जांच अपने चरम पर है। ईडी के अधिकारी सुबह करीब छह बजे पटाखा कारोबारी सुरेश धिंगानी के पदुम नगर भिलाई-3 स्थित निवास पहुंचे। वहां पर सुरेश धिंगानी और उसके बेटे विवेक (बंटी) धिंगानी से पूछताछ जारी है।
दीपक सावलानी ने जयदीप नाम से पासपोर्ट बनवाया था और दुबई गया था। वो करीब सालभर सौरभ चंद्राकर के साथ दुबई में रहा और वहां से वापस लौटकर उसके काले धन को अलग-अलग बिजनेस में निवेश कर रहा था।
निगम ठेकेदार, चौपाटी,जूस फैक्ट्री पार्टनर था दीपक
नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी निगम का बड़ा ठेकेदार है। वो काफी लंबे समय से भिलाई और हाल ही में बने रिसाली निगम में शासकीय काम ठेके पर लेकर करता रहा है। दीपक को सौरभ चंद्राकर का बिजनेस पार्टनर बताया जा रहा है।
नेहरू नगर में सौरभ चंद्राकर की एक संपत्ति है, जहां पर कुछ महीने पहले तक चौपाटी चल रही थी। दीपक सावलानी चौपाटी में सौरभ चंद्राकर का पार्टनर था और जूस फैक्ट्री में भी साझेदार है।
ईडी की जांच के घेरे में ये सब कारोबारी
सुरेश धिंगानी के समधी व चावल कारोबारी सुरेश कुकरेजा के उत्सव भवन के पास सुंदर नगर स्थित घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है। इसके साथ ही नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी और उसके भाई गिरीश सावलानी के घर पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे।दीपक सावलानी सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर का बिजनेस पार्टनर है और उसके काले धन को विभिन्न व्यवसाय में लगाकर उसे सफेद करने का काम कर रहा था।ईडी के अधिकारी सत्यम जींस, दूल्हे राजा कपड़ा दुकान के संचालक विकास बत्रा और भरत मेडिकल स्टोर सुपेला के संचालक भरत रावलानी के घर पर भी पहुंची है। सभी से मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं।
चुने हुए लोगों पर ही हो रही ईडी की कार्रवाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगाया आरोप
आज नवरात्री के अवसर पर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल आज सपरिवार डोंगरगढ़ पहुंचे और माँ बम्लेश्वरी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह के प्रवास पर कहा अमित शाह आते है उनके पहले ईडी आती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ईडी सलेक्टिव लोगों पर ही कार्रवाई कर रही है।
महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने सोमवार सुबह सौरभ चंद्राकर से जुड़े दीपक सावलानी और आधा दर्जन कारोबारियों के दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव मे यहां दबिश दी है। इनमें सौरभ जायसवाल, वार्ड 29 राहुल नगर, राजनांदगांव, भरत रमानी मेडिकल कारोबारी ईडब्ल्यूएस 205 वैशाली नगर भिलाई, परमजीत उर्फ पम्मी सरदार, गिरीश सावलानी नेहरू नगर भिलाई, सुरेश कुकरेजा अनाज कारोबारी सुंदर नगर भिलाई, सुरेश घिंगानी संचालक घिंगानी फायर वर्क्स कारोबारी पदुमनगर, भिलाई, विकास बत्रा संचालक दूल्हे राजा ग्रुप के बाबा दीप सिंह नगर भिलाई स्थित घर समेत चौहान टावर, रिसाली और पुलगांव स्थित शोरूम पर भी दबिश है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur