बिलासपुर-रायपुर,15 अक्टूबर 2023 (ए)। सिविल लाईन थाना पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लगने के बाद शहर में प्रवेश करने तथा निकलने वाले वाहनों की औचक जांच कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने एक निजी वाहन से करीब 93 लाख रूपए मूल्य के सोने व डायमंड के आभूषण बरामद किया है।
सूत्रों ने बताया कि आचार संहिता के लगते ही पुलिस के द्वारा जिले की सीमाओं के साथ शहर के प्रमुख चौक पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया है। इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी बीच सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकीनंदन चौक में चेकिंग अभियान के दौरान निजी वाहन से 93 लाख रूपये मूल्य के सोने एवं डायमंड से बने आभूषण मिले। जिसके संबंधन मे मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर सिविल लाइन पुलिस ने आभूषणों को विधिवत जप्त कर लिया है। आपको बता दे कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो के 14 स्थानो पर आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया। जहां आचार संहिता के मद्देनजर सन्देह जनक वाहनों कि चेकिंग किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur