पेंड्रा,13 अक्टूबर 2023 (ए)। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को कोटा विधानसभा से प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस उन पर बाहरी होने को लेकर लगातार हमलावर थी। इसी का जबाव देते हुए प्रत्याशी प्रबल प्रताप ने कहा कि, हिदुत्व हमेशा से ही बड़ा मुद्दा होता है। जहां धर्मांतरण हुआ है वह क्षेत्र भारत से कटता गया। सनातन संस्कृति की रक्षा करना हमारा पहला धर्म है। मजबूत हिंदू रहेगा, तभी मजबूत अल्पसंख्यक रहेगा और मजबूत भारत भी बनेगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की दो लिस्ट जारी हो गई है। आज से पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन भी शुरू हो गया है। भाजपा के लिए अब तक अभेद्य रहे बिलासपुर जिले की कोटा सीट से इस बार पार्टी ने कद्दावर नेता रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। प्रबल प्रताप सिंह ने कोटा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद यहीं घर लेकर रहना भी शुरू कर दिया है।अब सिंह बोल रहे हैं कि, मैं कोटा का बेटा हूंज्मेरे पिता यहां से सांसद थे। उन्होंने दावा किया कि, कोटा में विकास न के बराबर हुआ है। इस बार कोटा के अभेद्य किले को फतह करना होगा और हम यह करके रहेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur