रायपुर,13 अक्टूबर2023 (ए)।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दी है। अनाधिकृत साइलेंसर का उपयोग करने वाले 35 बुलेट वाहन एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 58 वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की गई। वहीं 22 वाहनों से पदनाम पट्टीका निकलवाए।
छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन पर सचिंद्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के द्वारा चेकिंग कार्यवाही को लेकर यातायात रायपुर में पदस्थ सभी अधिकारी, बीट पेट्रोलिंग का बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए, जिसके परिपालन में गुरजीत सिंह एवं सुशांतो बनर्जी पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के पर्यवेक्षण में यातायात थानों से अलग-अलग टीम गठित कर शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर चेकिंग अभियान प्रारंभ की गई।
रायपुर पुलिस द्वारा सुबह से ही विभिन्न चौक चौराहों पर स्टॉपर लगाकर शहर की ओर प्रवेश करने वाले एवं शहर से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों के डिक्की खोलकर चेक किए गए। पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अब तक कुल 2414 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 1707200₹ (सत्रह लाख सात हजार दो सौ रूपए) समन शुल्क परिशमन किए गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur