कोरबा,13 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिले के थाना दर्री पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि सेमीपाली दर्री क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में घरेलू सिलेंडर का अवैध भण्डारण कर अवैध रूप से बिक्री करता है। इस संबंध में पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारीगण अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिनसन गुडि़या से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा थाना दर्री में पदस्थ उप निरी. श्रीमति रश्मि थॉमस, सउनि ललित जायसवाल, आरक्षक गजेन्द्र व अन्य स्टाफ का टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त टीम द्वारा दिनांक 12.10.2023 को मुखबिर के बताये हुए स्थान हाउसिंग बोर्ड सेमीपाली स्थित श्रीमती शीतल चंद्रा पति अशोक चंद्रा के मकान में दबिश दी गई। जिनके कजे से 09 नग लाल रंग का घरेलू उपयोग सिलेण्डर जिसमें 03 नग भरा हुआ एवं 06 नग खाली रखना पाया गया इन सिलेंडरों के संबंध में पूछताछ करने पर श्रीमती शीतल चंद्रा द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। जिस पर उक्त गैस सिलेण्डरों को जप्त कर धारा 102 जा फौ की कार्यवाही की गई है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग को पत्राचार कर जांच कार्यवाही किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur