अमित जोगी को ‘जेड’ और अन्य 23 नेताओं को ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दिसंबर तक दी जाएगी…विदेशमंत्री एस जयशंकर का भी सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया था…उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था दी गई
रायपुर,13 अक्टूबर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 24 स्थानीय नेताओं का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को ‘जेड’ और अन्य 23 नेताओं को ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दिसंबर तक दी जाएगी। विदेशमंत्री एस जयशंकर का भी सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया था। उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था दी गई है।
भारत में है छह स्तर की सुरक्षा व्यवस्था
एसपीजी : विशेष सुरक्षा समूह यानी एसपीजी। यह देश की सबसे उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है। इसमें भारतीय सैन्य बल, एनटीआरओ सहित तमाम खुफिया एजेंसी सुरक्षा घेरा पाबंद करने का काम करती हैं। इसके जिम्में केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालती है।
जेड + श्रेणीः एसपीजी के बाद यह 55 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो, एक बुलेटप्रूफ कार और 2 एस्कॉर्ट वाहन भी रहते हैं। आवास के बाहर पुलिस कैंप रहता है। भी गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण् सहित कई अन्य को प्रदान की गई है। जेड + श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले व्यक्ति को पूरे देश में सुरक्षा मिलती है।
जेड श्रेणीः 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसमें 4 से 6 एनएसजी कमांडो, दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ जवान रहते हैं। बाबा रामदेव और अभिनेता आमिर खान र्को ं श्रेणी की सुरक्षा दी गई हैर्। ं श्रेणी के तहत एक निजी व्यक्ति सुरक्षा कवर के लिए भुगतान करता है।
वाई + श्रेणीः 11 सुरक्षाकर्मी और एस्कॉर्ट वाहन रहता है। एक गार्ड कमांडर और चार गार्ड आवास पर भी तैनात होते हैं। भारत में कई व्हीआईपी लोगों को इस स्तर की सुरक्षा दी गई है। अभिनेत्री कंगना रनौत और द कश्मीर फाइल्स के निदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री भी इसमें शामिल हैं।
वाईश्रेणीः 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें दो कमांडो और दो निजी सुरक्षा अधिकारी भी शामिल होते हैं। भारत में इस श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है।
एक्स श्रेणीः दो सुरक्षाकर्मी और एक निजी सुरक्षा अधिकारी शामिल होता है। भारत में काफी संख्या में लोगों को इस श्रेणी की सुरक्षा मिलती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur