बिलासपुर,12 अक्टूबर 2023 (ए)। बिलासपुर से दिल्ली हवाई यात्रा की सुविधा के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हाल ही में चकरभाठा एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया। सफलतापूर्वक ट्रायल के बाद विमान सेवा शुरू करने की तैयारियां की जा चुकी है जो 31 अक्टूबर से पहले पूरी कर ली जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर से बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी जो कि सप्ताह में तीन दिन रहेगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट उपलब्ध रहेगी. फ्लाइट की ट्रायल में मिले अच्छे रिस्पांस के बाद इसे विंटर शेड्यूल में शामिल किया गया है।फ्लाइट बिलासपुर से दिल्ली के लिए दोपहर 3ः15 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5ः25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह दिल्ली से सुबह 9 बजे फ्लाइट टेक ऑफ करेगी और सुबह 11ः15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी
शुक्रवार को हुआ था ट्रायल
बता दें कि बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हवाई सेवा के विस्तार के संबंध में केंद्र को कई बार पत्र लिख चुके हैं. जिसके बाद बीते शुक्रवार को दिल्ली की फ्लाइट के लिए ट्रायल किया गया. एलाइंस एयर ने इसकी सुविधा दी. एलाइंस एयर की फ्लाइट प्रयागराज से आकर सीधे दिल्ली जाएगी. जो कि शनिवार और रविवार को उड़ेगी.
सीएम ने लिखा था पत्र
इससे पहले मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था. पत्र में सीएम भूपेश ने बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों में विमान सेवा आरंभ करने और रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद एयर रूट पर विमान सेवा के लिए अलायंस एयर से अनुबंध की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur