सोनहत,12 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दिया है इस सीट पर इस बार केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को चुनाव लड़ने का मौका मिला है, प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगते ही स्थानीय भाजपाईयों में भारी उत्साह है तो वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाहरी भितरी जैसे शब्द से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है जिसके बाद भाजयुमो के जिला मंत्री व युवा नेता रमेश तिवारी ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है, युवा नेता रमेश ने कहा कि कांग्रेसी नेता व विधायक केन्द्रीय मंत्री और सरगुजा शेरनी के चुनाव मैदान में आने की खबर सुनकर डर गये है, दो दिन से तिलमिला रहे हैं तथा अपनी बुरी हार को थोड़ा कम करने की असफल कोशिश कर रहे है।
रेणुका सिंह कोरिया की बेटी व आदिवासी समाज की गौरव है जिन्होंने महिला नेता के रूप में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल भाजपा में अपनी जगह मोदी सरकार में बनाई है, केन्द्रीय मंत्री ने साल भर पहले कोरिया जिले को बैकुंठपुर से दिल्ली के लिए सप्ताहीक ट्रेन की बड़ी सौगात दी है, साथ ही बीते दिनों नागपुर स्टेशन में दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन का स्टापेज करवाया है. जिसके लिए क्षेत्र की जनता आभारी हैं, रमेश ने कहा कि भरतपुर सोनहत विधानसभा में जनता अब परिवर्तन चाहती है कांग्रेस के कुशासन और मूलभूत सुविधाएं से जिस तरह से कांग्रेस विधायक ने गरीबों को वंचित करने का काम किया, पांच साल में इस विधानसभा में शोसल मिडिया और अखबारों में विकास के नाम पर झूठ का पुलिंदा पकड़ाया गया धरातल पर विकास कार्य ठप्प रहा है, शांति का टापू हमारा विधानसभा आंतकगढ़ बन गया, चुनावी घोषणा पत्र में विभिन्न वादे कर लोगों को भ्रमित किया गया, किसान मजदूर युवाओं के साथ छल किया गया, इसका परिणाम जनता यहां के कांग्रेस विधायक को देगी, इस बार कमल खिलेगा अंधेरा छटेगा, रेणुका सिंह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीत कर क्षेत्र का नेतृत्व करेंगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur