कोरबा 12 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। नकली सोना को असली सोना बता कर बैंक में गोल्ड लोन लेने वाले गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे ।मिर्जापुर गिरोह के तीन सदस्य कोरबा के आईडीएफसी बैंक में चांदी में सोना पालिस कर 04 लाख में रखे थे गिरवी । चुनाव के मध्य नजर पुलिस जांच के दौरान टीपी नगर में पकड़े गए युवकों के पास से थैले में मिले नकली सोना के बाद हुआ पूरा मामले का खुलासा, सीएसईबी चौकी पुलिस कर रही है मामले की जांच, बताया जा रहा गिरोह कई ज्वेलर्स दुकान में खपा चुके हैं नकली सोना, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर किया गया जेल दाखिल, सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर है और उनसे और भी पूछताछ की जा रही है।बैंक प्रबंधन को दी गई जानकारी जिसके आधार पर की जाएगी आगे की कार्यवाही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur