रायपुर,11 अक्टूबर2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 150 कंपनी को तैनात किया जाएगा. जल्दी यह जवान अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में वर्चुअल बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बल के जवानों के लिए आवास, परिवहन, राशन, पेयजल जलपूर्ति, स्वास्थ्य दवाई, चिकित्सा, मोबाईल, टॉयलेट, बांस बल्ली सहित अन्य जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही चुनाव कार्य के लिए होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और कोटवारों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
3115 होमगार्ड की लगेगी ड्यूटी
बैठक के दौरान गृह विभाग के सचिव अरूण देव गौतम ने बताया कि प्रदेश में करीब 6996 होमगार्ड बल उपलब्ध हैं. इनमें से करीब 3115 होमगार्ड की डयूटी विधानसभा चुनाव के दौरान लगाई जाएगी. बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, सचिव शिक्षा डॉ. एस. भारती दासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एनएन एक्का, खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा सहित परिवहन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, नगरीय प्रशासन तथा ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur