कोरबा,11 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिले के चौकी मानिकपुर उपस्थित आकर प्रार्थी प्रदीप श्रीवास पिता प्रहलाद श्रीवास उम्र 30 वर्ष सा0 मुड़ापार शांति विहार कोरबा दिनांक 09.10.2023 को प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 07.10.2023 के शाम 07.00 बजे से दिनांक 08.10.2023 के सुबह 08.00 बजे के मध्य एसईसीएल ग्राउंड जिम में लगे ताला को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोड़कर अंदर प्रवेश कर सांउड सिस्टम एवं जिम का सामान डंबल छोटा बड़ा सहित कुल 20000 रूपये का मशरूका को चोरी कर ले गया है का रिपोर्ट दर्ज कराया गया । जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक उदय किरण भापुसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा रापुसे को अवगत कराने उपरांति आवश्यक निर्देश प्राप्त कर नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली एवं उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू के कुशल नेतृत्व में विवेचना आरंभ किया गया जो विवेचना के दौरान आरोपीयान 01. प्रहलाद बरेठ पिता हेमलाल बरेठ उम्र 22 वर्ष 02. सागर चौहान पिता अजय चौहान उम्र 19 वर्ष 03. आरिफ खान पिता मनउवर खान उम्र 18 वर्ष 2 माह 04. नितेश चौहान पिता शंभू चौहान उम्र 19 वर्ष सभी निवासी रामनगर कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा एवं विधि से संघर्षरत बालक सभी निवासी रामनगर कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के कजा से उक्त चोरी गये मशरूका को बरामद कर आरोपीयान एवं विधि से संघर्षरत् बालक को धारा सदर में विधिवत् गिर0 / निरूद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है,साथ ही सभी सामान को जत किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू, प्र आर0 राजेन्द्र राय, आरक्षक प्रदीप राठौर, कृष्णा पटेल, संजय रात्रे, गंगाराम डांडे, सैनिक राजेश कुमार दुबे का विशेष योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur