कोरबा,09 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू कर दिया गया है। जिसके बाद जिले में प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। संपçा विरूपण अधिनियम के तहत जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में संपçा विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू की गई है। इसके तहत शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों में लगाए गए पोस्टर, बैनर, वॉल पेंटिग आदि प्रचार की युक्तियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसका नजारा दोपहर में दिखा जब नगर निगम के कर्मचारी सरकारी खंभे, भवन समेत अन्य जगह लगे होर्डिंग और फ्लेक्स उतार कर जत करने की कार्यवाही करते दिखे । नगर निगम की अलग-अलग टीम शहर में राजनीतिक पार्टियों के साथ ही छाीसगढ़ शासन द्वारा लगाए गए होर्डिंग और फ्लेक्स को उतारने और जत करने की कार्यवाही की। साथ ही शहर में लोगों के बीच इस बात की भी चर्चा होते दिखा के अब आचार संहिता लग जाने से किसी भी राजनीति पार्टी और नेताओं की नहीं चलेगी । वहीं दूसरी ओर पुलिस भी चेकिंग में जुट गई है । शाम से शहर के प्रमुख सड़कों के अलावा जिले की सरहदों पर भी ताबड़तोड़ चेकिंग शुरू होने की बात सामने आ रही है । नगर निगम के महापौर ने चुनाव आचार संहिता लगने का पता चलते ही सरकारी गाड़ी को नगर निगम के कर्मशाला में प्रभारी इंजीनियर को गाड़ी की चाबी सौंपकर जमा कराया , वहीं निर्वाचन-2023 के लिए तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के द्वारा सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल को आगामी आदेश तक के लिए भी स्थगित कर दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur