Breaking News

रायपुर@फ़फ ोर्स की 35 कंपनी पहुंची,135 और आएंगी

Share


पहले 20 फिर 70 सीटों में वोटिंग
नक्सल प्रभावित इलाकों में 7 और मैदानी क्षेत्र में 17 नवम्बर को मतदान


रायपुर,09अक्टूबर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव में 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगा।जबकि बाकी बची 70 सीटों पर शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को मतदान किया जाएगा। 3 दिसंबर को पांच राज्यों की 679 सीटों की मतगणना होगी। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए छत्तीसगढ़ में पहले ही 35 कंपनी पहुँच गई है।
जल्द ही 135 और रिज़र्व फ़ोर्स चुनाव के लिए आएगी। इसमें एसएफ, सीआरपीएफ बीएसएफ , सीआईएसएफ और एसएफ के सुरक्षा अधिकारी और जवान आएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा।
31 अक्टूबर तक पार्टियों को चंदे की जानकारी देनी होगी। तभी इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। बुजुर्ग लोगों को घर से वोटिंग की सुविधा मिलेगी। 5 राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। इन्हें राज्य पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार और चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों का दौरा किया और सभी राज्यों की राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की।
इसके अलावा सरकारी एजेंसियों, राज्य सरकारों के साथ बैठकें कीं। हमने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। उनके सुझाव और फीडबैक लिए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply