रायपुर,05 अक्टूबर 2023 (ए) । छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जोगी कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पार्टी के 3 प्रत्याशियों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया है।
छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जोरो-शोरो से जुट गई है। ऐसे में पार्टियों के दल-बदल का दौर भी लगातार जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के 3 प्रत्याशियों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आचार सहिंता लगने की तिथि भी तय नहीं हुई है। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। इसी बीच जोगी कांग्रेस के 3 प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। दीपक बैज और सिंहदेव ने इन्हें कांग्रेस में प्रवेश दिलाया है। बता दें कि चंद्रपुर की गीतांजलि पटेल, खुज्जी से जनरैल सिंह भाटिया और मानपुर से संजीद ठाकुर ने कांग्रेस का दामन थामा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur