हृदय रोग से ग्रसित थे रंजन सिंह, बेंगलुरु अस्पताल में ली उन्होंने अंतिम सांस, गुरुवार को बैकुंठपुर मुक्ति धाम में होगा अंतिम संस्कार
बैकुण्ठपुर,04 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले में पदस्थ साथ ही कोरिया जिला निवासी पुलिस आरक्षक रंजन सिंह का निधन 2 अक्टूबर रात 9:00 बजे नारायणा इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉर्डियल साइंस अस्पताल बेंगलुरु में हुआ। हृदय रोग से पीडि़त आरक्षक रंजन सिंह पिछले 5 महीने से इस बीमारी से लड़ रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक रंजन सिंह पिता बबन सिंह उम्र 45 वर्ष, निवासी बैकुंठपुर बलरामपुर जिले में आरक्षक पद पर पदस्थ थे और बलरामपुर थाना के गणेशमोर चौकी में इनकी पदस्थापना थी इस दौरान अप्रैल महीने में उनकी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और इन्हें रायपुर भर्ती कराया गया जहां जांच में डॉक्टरों ने उन्हें हृदय रोग से पीडि़त बताया, स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हे एनएच नारायणा इंस्टीट्यूट आफ कॉर्डियल साइंस अस्पताल बेंगलुरु ले जाया गया जहां इनका इलाज चल रहा था पिछले 5 महीने से यह इस बीमारी से लड़ रहे थे अचानक 2 अक्टूबर को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और रात 9:00 बजे इनका निधन हो गया वहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने उनके निधन की खबर उनके परिजनों को दी जिसके बाद क्षेत्र में शोक का लहर फैल गई है। अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर बैकुंठपुर उनके गृह निवास लाया जा रहा है जहां 5 अक्टूबर को बैकुंठपुर के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन से उनके पूरे परिवार में दुख का पहाड़ टूट चुका है वही उनके जाने से उनकी पत्नी व दो छोटे बच्चों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur