चिरमिरी,02 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वार्ड क्रमांक 38 डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड के बगल में की स्वीकृति हमर अस्पताल के रूप में मिलने के कुछ माह उपरांत आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को हमर अस्पताल जिर्णोद्धार एवं नवीन निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया साथ ही साथ अतिरिक्त कक्ष (6 बेड) का लोकार्पण भी संयुक्त रूप से किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल नगर पालिका निगम चिरमिरी विशिष्ट अतिथि श्रीमती गायत्री बिरहा तथा एमआईसी सदस्य एडरमैन एवं पार्षद गणों की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ । जानकारी अनुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सन 2012 से डोमनहिल में संचालित है जो आज दिनांक तक अपने बिल्डिंग के लिए तरस रहा था जिसका संचालन उप स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा था एवं इस अस्पताल में समस्त प्रकार की सेवाएं दी जाती है शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हमार अस्पताल के रूप में विकास होने पर आम लोगों को और बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश तिवारी ने बताया कि हमर अस्पताल बनने के बाद मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि होगी एक्स-रे फिजियोथैरेपी एवं डेंटल सुविधा मिलने के भी उम्मीद है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान ने बताया कि वर्ष 2012 से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन बिल्डिंग की मांग की जा रही है जिसका हमर अस्पताल के रूप में मिलना चिरमिरी नगर पालिका निगम वीडियो के लिए एक शुभ संकेत है उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश तिवारी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक से सुलेमान खान, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश वर्मा, बी ए किरण पांडे ,फार्मासिस्ट जी डी हुसैन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur