रायपुर@एक्सिस बैंक डकैती कांड को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेंगे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और नकद पुरस्कार

Share


रायपुर,30 सितम्बर 2023(ए)।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक डकैती कांड के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर शत प्रतिशत रकम के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस टीम को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ और बलरामपुर जिले की पुलिस के लिए सम्मान और विशेष प्रोत्साहन देने की बात कही है। बिहार के गैंग द्वारा रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक में करोड़ों रूपए की डकैती को अंजाम दिया गया था।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस डकैती को सुलझाने और बिहार के बैंक डकैती गैंग को पकड़ने के पश्चात छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा इस केस में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन, सैलरी इंक्रीमेंट,नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की अनुशंसा की है, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यथावत स्वीकार करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के लिए काम कर रही है और उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान उन्हें मिलना चाहिए. इस अवसर पर रायगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार तथा बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बैंक डकैती सुलझाने में शामिल पुलिस कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply