रायपुर,29 सितम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ट्रेनों के लगतार केंसिल होने की सूचना से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। आज एक बार फिर कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई है। बता दें कि दुर्ग स्टेशन से यूपी बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। पित्रृ पक्ष का आगमन होने ही वाला है इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पीतरों की श्राद्ध के लिए तीर्थ यात्रा करते हैं। प्रमुख तीर्थ स्थल के लिए चलने वाली ट्रेनों के रद्द होने से तीर्थयात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है । अभी वर्तमान में जामगा और झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण एवं विद्युतीकृत का कार्य एक साथ किया गया है । वहाँ लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वर्तमान में स्थित वाई-कर्व को लाजकुरा एवं ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशनो के मध्य एक नये लोकेशन पर परिवर्तित किया जा रहा है । इस वाई-कर्व को वहाँ परिवर्तित करने से अप एवं डाउन दोनों दिशाओ में रेल परिचालन और भी व्यवस्थित एवं प्रभावी हो सकेगा । इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन दिनांक 02 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2023 तक प्रभावित रहेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur