रायपुर,27 सितम्बर 2023(ए)। राजधानी के डी. डी. नगर इलाके में एक नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरु की और इस घटना के मुख्य आरोपी नारायण यादव (टीपू) , दिनेश विश्वकर्मा और ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डंपी फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पूरा मामला रायपुर के डी. डी. नगर का है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा मारपीट के मामले में भी परिजनों की शिकायत के आधार पर अतिरिक्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि नारायण यादव आदतन अपराधी है। इसके पहले भी वाह 2 महीने के लिए जेल जा चुका था। 10 दिन पहले ही कोर्ट से जमानत पर वाह बाहर आया था और बाहर आते ही एक और घटना को अंजाम दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur