Breaking News

बैकुंठपुर@नहीं मिल पाया जल योजना का लाभ स्वच्छ पानी के लिए आज भी तरस रहे लोग:महेश प्रसाद

Share

बैकुंठपुर,26 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मनेंद्रगढ़ प्रत्यासी महेश प्रसाद ने कहा की बड़ी बड़ी बाते करने वाली यह सरकार आज भी अपने क्षेत्रों का विकास नहीं कर पाई है। आज भी मूल भूत सुविधाओं से लोग वंचित है। उन्होंने ने कहा की चिरमिरी नगर पालिक निगम की बात करे तो नल जल योजना देना तो दूर चिरमिरी के लोगो को स्वच्छ साफ पानी तक नहीं दे पाए है आज भी गंदा धुंधला पानी पीने को जनता मजबूर है और इसी गन्दे पानी से लोगो को गुजारा करना पड़ रहा है। चिरमिरी में बहुत से वार्ड ऐसे भी है जहां पानी तक नहीं पहुंच पाता लोग पानी के लिए तरस रहे है एक वार्ड ऐसा भी है जो चिरमिरी का ही एक हिस्सा है “साजा पहाड़” जिसकी बात कोई नहीं करता आज भी वहां के लोग नाले का पानी पीने को मजबूर है आलम यह है कि बच्चे बूढ़े नाले के पानी में गुजर बसर करने को मजबूर है बड़ी बड़ी बातें करने वाले विधायक यह भूल गए है की चिरमिरी में सजा पहाड़ भी एक हिस्सा है । जो आज मूलभूत की सुविधाओं से कोषो दूर है महेश जी ने कहा स्वच्छ अभियान की बात करे तो लगभग सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है साफ सफाई तो दूर जगह जगह कचरा नाली में गंदगी पसरा हुआ है । अपने क्षेत्र को न ही स्वच्छ पानी दे पाए और न ही स्वच्छ शहर दे पाए है और पुरे मनेंद्रगढ़ विधान सभा की बात करे आज भी गांव गांव में जाकर देखिए स्वच्छ जल के लिए लोग तरस रहे है आज केवल विकास के नाम पर जनता को ठगा है आज भी लोगों को अपना मकान में स्वच्छ पानी स्वच्छ और स्वच्छ शहर के लिए तरस रहे है।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply