रायपुर,24 सितम्बर 2023(ए)। रायपुर संस्कार भारती छत्तीसगढ़ कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत (1001 देव रूपों में सुसज्जित बालक – बालिकाओ) का आयोजन 25 सितंबर 2023 दिन सोमवार को गांधी मैदान रामानुजगंज में समय शाम 5ः00 बजे से प्रारंभ होगा। डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर छत्तीसगढ़ प्रांत सह महामंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मशहूर फिल्म अभिनेता एवं महाभारत सीरियल में श्री कृष्ण की भूमिका में रहे नितीश भारद्वाज जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे जीनसे मिलने एवं एक झलक पाने लोग आतुर हैं एवं प्रतीक्षा कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत माननीय रामविचार नेताम जी पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा विशिष्ट अतिथि निरंजन पंडा जी (भोपाल) राष्ट्रीय विद्या सहसंयोजक एवं अनिल जोशी जी (रीवा) मध्य क्षेत्र प्रमुख संस्कार भारती होंगे नीरज श्रीधर जी संस्कार भारती झारखंड प्रांत मंत्री, रंजीत सारथी जी जिला अध्यक्ष संस्कार भारती सरगुजा, अध्यक्षता रिखी क्षत्रीय जी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अध्यक्ष संस्कार भारती के आतिथ्य में संपन्न होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur