चिरमिरी,24 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक व अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति नवनीत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में श्यामली विश्रामगृह में संपन्न हुई। विद्यालय के प्राचार्य एन.के. सिन्हा ने अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव व समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी मुद्दों को अध्यक्ष के समक्ष पेश किया। उक्त बैठक में प्राचार्य ने विद्यालय के प्रबंधन एवं आधारभूत संरचना के विकास संबधित मुद्दे जिनमें विद्यालय की उपलब्धियां, शिक्षण में नवप्रवर्तन का समावेश, विद्यालय भवन एवं बाउन्ड्रीवाल की मरम्मत, रंग रोगन, विद्यालय में नियमित पदों की रिक्तता एवं संविदा शिक्षकों की नियुक्ति, विद्यालय में पठन-पाठन हेतु स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था, स्टाफ मर्टर की मरम्मत एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अखिलेश कंडारिया ने एसईसीएल द्वारा कराये जा रहे नवीकरण कार्य की स्थिति एवं भावी कार्ययोजनाओं को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। बैठक में अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने सभी मुद्दों को संज्ञान में लेते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए व हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया एवं विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी। उक्त बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित एस.के. दास, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, नामित अध्यक्ष अरुण सिंह चोहान, एस.ओ.सिविल के प्रतिनिधि, लाहिड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम किंकर पाण्डेय, डी.ए.व्ही स्कूल बरतुंगा के प्राचार्य एस.के. पाण्डेय के अलावा अभिभावक सदस्य के रूप में श्रीमती सुनीता सोनी, सुनील कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन जितेन्द्र मिश्रा के द्वारा किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur