छत्तीसगढ़ परब मनाने सरपंचों को भी देंगे 10-10 हजार,बनेंगे रेस्ट हॉउस,स्कूल और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल
कोंडागांव नगर पालिका में सब्जी मंडी निर्माण,
मालाकोट और डोंगरीगुड़ा में बनेगा मिनी स्टेडियम
सीएम भूपेश ने की घोषणा
बस्तर,24 सितम्बर 2023 (ए)। छिंदगढ़, सुकमा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा में अपने उद्बोधन में कहा हमारी बोली, संस्कृति, परंपरा और भाषा को सहेजने का काम हमने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ परब मनाने के लिए हम सरपंचों को भी 10-10 हजार दे रहे हैं। सुकमा जिला हमारे दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार है। ये पीछे नहीं रहना चाहिए, लोग आएं और देखें कि सुकमा हमारा सबसे सुंदर जिला बने। यहां अच्छे स्कूल, चिकित्सालय बने और सुविधाएं बढ़े।
हम लगातार आपके हित में कार्य कर रहे हैं। विकास के काम हो रहे हैं। आप सबको विकास कार्यों की बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं। जिस प्रकार से सुकमा विकास के पथ पर चल रहा है, इस गति को रुकने नहीं देता है। आने वाले समय में भी विकास होता रहेगा।
आमसभा,छिंदगढ़,सुकमा में सीएम ने की घोषणा
छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस के निर्माण की घोषणा
तालनार में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 30 बिस्तर अस्पताल निर्माण की घोषणा।
आमजनों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए पोरदेम मार्ग में नवीन पुल का निर्माण होगा।
मनकापाल से पुसेर मार्ग में मलगेर नदी में पुलिया का निर्माण।
हम्मीरगढ़ से लिटीरास के बीच बारू नदी में पुल निर्माण की घोषणा।
सुकमा जिले के मनकापाल, किस्टाराम, जगरगुंडा, बस्तर जिले के पोटानार, धुरागांव गूमड़पाल
में धान खरीदी केंद्र की घोषणा।
रोकेल से पेदारास के मध्य बारू नदी पर पुल निर्माण की घोषणा।
केरलापाल से पोंगा भेज्जी मार्ग स्थित रेवड़ी नाला में पुलिया निर्माण की घोषणा।
सप्ताह में 5 दिन बच्चों को मिलेगा अलग-अलग स्वल्पाहार
सीएम बघेल ने किया मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का शुभांरभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ में जिले के 681 प्राथमिक शालाओं में मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का प्रारंभ किया।
सीएम ने स्कूली बच्चों को टिफिन बांटा। इस योजना के तहत कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को सप्ताह के पांच दिन अलग-अलग मैन्यू के तहत स्वल्पाहार दिया जाएगा। जैसे सोमवार को पोहा, मंगलवार को दलिया, बुधवार को चना फ्राई, गुरुवार को मूंगदाल और शुक्रवार को वेज पुलाव दिया जाएगा। इससे सुकमा जिले के लगभग 17 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। योजना के तहत स्कूल के रसोइयों को 800 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur